मप्र में कई जगह कंबल और शराब पकड़ी गई

मध्यप्रदेश में बुधवार को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए कंबल, रुपये और शराब बांटने की कोशिशें हुई हैं;

Update: 2018-11-27 21:40 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में बुधवार को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए कंबल, रुपये और शराब बांटने की कोशिशें हुई हैं। कई स्थानों पर पुलिस बल ने शराब सहित अन्य सामग्री पकड़ी है। निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों और अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, छतरपुर में पुलिस ने कंबल सहित अन्य सामग्री बरामद की है। यह सामग्री एक निजी महाविद्यालय में रखी हुई थी, यह सामग्री किस उम्मीदवार के लिए बांटने के लिए मंगाई गई थी।

इसी तरह नीमच में एक उद्योग से शराब की पेटियां पकड़ी गई हैं। यह उद्योग कांग्रेस के उम्मीदवार नरेंद्र नाहटा के भतीजे कपिल नाहटा की बताई जा रही है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।

वहीं, सिंगरौली जिले में कांग्रेस उम्मीदवार के परिजनों पर नगदी बांटने का आरोप लगा, इसी तरह इंदौर जिले में भाजपा के समर्थकों पर नगदी बांटने को लेकर मतदाताओं ने रोष जाहिर किया। दमोह जिले में गांव वालों को उपहार सामग्री बांटी गई, जब विरोध किया तो कार्यकर्ताओं ने उनकी पिटाई कर दी।

Full View

Tags:    

Similar News