बीकेयू अन्नदाता ने टोल प्लाजा प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

27 फरवरी को टोल प्लाजा पर अनिश्चितकालीन धरना का ऐलान;

Update: 2023-02-07 04:55 GMT

जेवर। भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता का एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जेवर टोल प्लाजा मैनेजर जे के शर्मा को टोल पर आ रही क्षेत्र के किसानों को समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही 27फरवरी को टोल प्लाजा पर अपनी मांगों को लेकर एक विशाल धरना प्रदर्शन का ऐलान किया।

यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पंडित ने बताया कि उनका संगठन काफी समय से यमुना एक्सप्रेस वे पर हो रही किसानों व क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि संगठन के कार्यकर्ताओ के साथ भी टोल कर्मियों ने अभद्रता की थी, जिसकी शिकायत उन्होंने टोल प्रबंधक से की थी लेकिन अभी तक न तो मांग पूरी हुई है और न ही आरोपित टोल कर्मियों पर कार्यवाही हुई है।

अब इन्ही समस्याओं को लेकर संगठन द्वारा 27 फ़रवरी को टोल प्लाजा पर अनिश्चित काल के लिये धरना प्रदर्शन किया जायेगा। सोमवार को यूनियन कार्यकर्ताओ ने टोल प्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर प्रदेश संरक्षक रविंद्र तालान, राष्ट्रीय प्रवक्ता पन्ना भाई, युवा जिला अध्यक्ष विनोद, अंकुर शर्मा, उमेश ठाकुर, सोनू ठाकुर, जितेंद्र आर्य, मनीष शर्मा, हरी शर्मा, अंकिता, अंकुर शर्मा, किशनपाल, इमरान भाई आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News