बीजेपी महिला मोर्चा सदस्यों ने बांधी वायु सैनिकों को राखी
हरियाणा भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)महिला मोर्चा के सदस्यों ने आज यहां वायु सेना स्टेशन पर वायु सैनिकों की कलाई पर राखी बांधकर कर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-07 17:38 GMT
सिरसा। हरियाणा भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) महिला मोर्चा के सदस्यों ने आज यहां वायु सेना स्टेशन पर वायु सैनिकों की कलाई पर राखी बांधकर कर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया।
महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष निताशा राकेश सिहाग मोर्चा की अनेक सदस्यों के साथ वायुसेना स्टेशन पहुंची तथा देश की सीमाओं के प्रहरियों को राखी बांधी और उनका मुंह मीठा कराया। इस मौके पर एयरफोर्स वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष ज्योति देशवाल भी मौजूद थीं।