रथ यात्रा मुद्दे पर भाजपा उच्च न्यायालय की करेगी रुख
भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में ‘लोकतंत्र बचाओ’ रथ यात्रा निकालने को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय में अपील करेगी;
नयी दिल्ली/कोलकाता। केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में ‘लोकतंत्र बचाओ’ रथ यात्रा निकालने को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय में अपील करेगी।
पश्चिम बंगाल में सत्तारुढ़ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य में रथ यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी जिसके बाद भाजपा कलकत्ता उच्च न्यायालय का रुख करेगी।
पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष सोमवार को ममता बनर्जी की सरकार द्वारा अनुमति देने से इंकार करने के खिलाफ उच्च न्यायालय जाएंगे। पश्चिम बंगाल सरकार ने शनिवार को कहा कि यदि रथ यात्रा की अनुमति दी गयी तो इससे पूरे राज्य में साम्प्रदायिक माहौल बिगड़ने की आशंका है।
घोष ने कहा, “राज्य की जनता बदलाव के लिए तैयार है। भाजपा ने पंचायत चुनावों में 7000 से ज्यादा सीटें जीती हैं इसलिए मुख्यमंत्री घबरायी हुईं है और इस तरह का अलोकतांत्रिक निर्णय ले रही हैं।”
उन्होंने कहा, “भाजपा ने पश्चिम बंगाल में संगठन को विस्तार प्रदान करने के लिए तीन रथ यात्राओं को निकालने की योजना बनायी है। राज्य में रथ यात्राएं निश्चित रूप से निकलेंगी। सुश्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं को दबा नहीं सकेगी।”