भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची अगले दो दिनोें में जारी करेगी: येदियुरप्पा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची अगले दो दिनों में जारी करेगी।;
बेंगलुरु। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची अगले दो दिनों में जारी करेगी।
भाजपा के राज्य इकाई के प्रमुख बी एस येदियुरप्पा ने 'ऑटोरिक्शा से अभियान' की शुरुआत करने से पहले आज पत्रकारों से कहा कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कल 72 उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दी गयी तथा अगले दो दिनों में 65 से 70 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी।
येद्दियुरप्पा ने कहा 'मुख्यमंत्री सिद्दारामैया चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर असमंजस में हैं, उन्हें यहां से चुनाव हारने का डर है। वह लोगों के दवाब का बहाना बनाकर सीट बदलने की कोशिश कर रहे हैं। श्री सिद्दारमैया के पुत्र यतेन्द्र भी वरुणा की सीट से भी चुनाव हार सकते हैं इसलिए सुरक्षित सीट की तलाश कर रहे हैं।'
भाजपा के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार येद्दियुरप्पा ने अपने आवास से 'ऑटोरिक्शा अभियान' की शुरुआत की जो डाॅलर्स काॅलोनी से जश्मा भवन तक जाएगा। इस दौरान वह ऑटो चालकों से बातचीत करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे।
इस अभियान में येद्दियुरप्पा के साथ लोकसभा के सदस्यों में शोभा खारनडलाजे, पीसी मोहन, पूर्व मंत्री कट्टा सुब्रामन्या नायडू और अन्य नेताओं के साथ लोग मौजूद थे।
गौरतलब है कि भाजपा ने एक सौ से अधिक आॅटो को अपने अभियान में शामिल किया है इसके कारण आम यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि चालक सवारी ले जाने से इन्कार कर रहे हैं।