मध्य प्रदेश में चुनाव की तैयारी तेज, जेपी नड्डा की मौजूदगी में आज जारी होगा ‘संकल्प-पत्र’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा आज यहां मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र (संकल्प पत्र) का विमोचन करेंगे;

Update: 2023-11-11 10:03 GMT

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा आज यहां मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र (संकल्प पत्र) का विमोचन करेंगे।

पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस दौरान अध्यक्ष श्री नड्डा के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेन्द्र खटीक, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी उपस्थित रहेंगे।

राज्य में मतदान के लिए अब मात्र पांच दिन ही शेष हैं। सभी 230 सीटों के लिए मतदान एक ही दिन 17 नवंबर को होगा। मतगणना तीन दिसंबर को की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News