कर्नाटक को ‘कांग्रेस मुक्त’ करेगी भाजपा: जेटली

अरुण जेटली ने कहा कि कर्नाटक ‘अंतिम’ ऐसा बड़ा राज्य है जहां कांग्रेस की सरकार है और पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनावों में इस राज्य को ‘कांग्रेस मुक्त’ बनाया जा सके;

Update: 2017-05-29 16:43 GMT

बेंगलुरू। केन्द्रीय वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने आज कहा कि कर्नाटक ‘अंतिम’ ऐसा बड़ा राज्य है जहां कांग्रेस की सरकार है और पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनावों में इस राज्य को ‘कांग्रेस मुक्त’ बनाया जा सके।

 जेटली ने यहां पार्टी की एक सभा में कहा कि कर्नाटक भी उभरते भारत का हिस्सा बनेगा जो जाति और परिवारवाद की राजनीति में विश्वास नहीं करता है तथा जहां सरकार के प्रदर्शन को ध्यान में रखा जाता है।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येद्दयुरप्पा के नेतृत्व में पार्टी राज्य की सत्ता में वापसी करना चाहती है।उन्होंने कहा कि न तो जाति और न ही परिवारवाद की राजनीति चुनाव जीतने के लिए पर्याप्त है।चुनाव जीतने के लिए सरकार के प्रदर्शन को भी ध्यान में रखा जाता है।

Tags:    

Similar News