भाजपा मुफ्त बिजली, पानी व बस यात्रा को खत्म करेगी : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा के घोषणापत्र से साबित हो गया है कि वह मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी व महिलाओं के लिए बस की मुफ्त यात्रा को खत्म कर देगी;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-01 01:03 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा के घोषणापत्र से साबित हो गया है कि वह मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी व महिलाओं के लिए बस की मुफ्त यात्रा को खत्म कर देगी। उन्होंने मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने से पहले इस पर विचार करने का आग्रह किया। केजरीवाल ने ट्वीट किया, "भाजपा के घोषणापत्र से साबित हो गया कि अगर आपने उनको वोट दिया तो आपकी मुफ्त बिजली-पानी और मुफ्त बस यात्रा बंद हो जाएगी। सोच कर वोट देना।"
भाजपा ने आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी किया। इसे 'संकल्प पत्र' नाम दिया गया है और इसमें कहा गया कि अगर भाजपा की सरकार आती है तो अभी जारी मुफ्त योजनाएं चलती रहेंगी।