भाजपा मनायेगी कालाधन विरोधी दिवस

नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष के ‘कालादिवस’ के जवाब में भारतीय जनता पार्टी ने आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा का एक वर्ष पूरा होने के मौके पर देश भर में ‘कालाधन विरोधी दिवस’ मनाने का फैसला किया है;

Update: 2017-10-25 19:50 GMT

नयी दिल्ली। नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष के ‘कालादिवस’ के जवाब में भारतीय जनता पार्टी ने आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा का एक वर्ष पूरा होने के मौके पर देश भर में ‘कालाधन विरोधी दिवस’ मनाने का फैसला किया है ।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज यहां पार्टी मुख्यायल में संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जिसमें केंद्रीय मंत्री ,पार्टी के सभी प्रमुख राष्ट्रीय एवं प्रांतीय नेता एवं पदाधिकारी जनता को कालेधन के खिलाफ मोदी सरकार की ओर से उठाये गये कदमों की जानकारी देंगे।

नोटबंदी समेत कालेधन के खिलाफ सरकार की ओर से उठाये गये कदमों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों के जरिये इन कदमों के समर्थन में जनमत तैयार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कालेधन के पक्ष और विपक्ष को लेकर जनता का ध्रुवीकरण किया जाता है तो भाजपा इस बहस को आगे बढ़ायेगी।

Tags:    

Similar News