बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में भाजपा करेगी आंदोलन : पूनियां
राज्य सरकार द्वारा बढ़ाई गई बिजली के दरों को वापिस लेने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करेगी;
झुंझुनू। राज्य सरकार द्वारा बढ़ाई गई बिजली के दरों को वापिस लेने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करेगी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने आज राजस्थान में झुंझुनू में पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस सरकार पलटने में माहिर है और एक के बाद अपने वायदों से पलट रही है। घोषणा पत्र में कांग्रेस सरकार ने वायदा किया था कि वह बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं करेंगे, लेकिन अब सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी करते हुए 60 लाख उपभोक्ताओं को प्रभावित किया है जो एक पाप है। इस पाप को भाजपा करने नहीं देगी और सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करेगी।
उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है। इस सत्र में इस मुद्दे पर सरकार को घेरा जाएगा। यही नहीं पूरे राज्य में 12 फरवरी से आंदोलन शुरु किया जायेगा। हर उपखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन करके राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। डॉ. पूनियां ने कहा कि विधानसभा सत्र में सरकार को हर मुद्दे पर घेरा जाएगा। पश्चिमी राजस्थान में टिड्डी के प्रकोप, किसानों के कर्जमाफी और राज्य में बढ़ते अपराधों को लेकर सरकार से जवाब मांगा जाएगा। वहीं केंद्र की शहरी आवास योजना में आशातीत प्रगति प होना और आयुष्मान भारत प्रदेश में लागू न करते हुए भामाशाह योजना को बंद करने पर भी सरकार को घेरा जाएगा।
उन्होंने पंचायतराज चुनावों को लेकर कहा है कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री की लड़ाई का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। डा़ पूनिया ने कहा कि 30 वर्ष में पहली बार पंचायतीराज संस्थाओं में प्रशासक लगाने पड़े हैं। निकाय चुनावों में यदि सीधे चुनाव होते तो भाजपा का परचम पूरे प्रदेश में होता, लेकिन षड़यंत्र करके वार्डों को तोड़ा मरोड़ा गया।
जनता इसका जवाब देगी। पंचायतराज चुनावों में आरएलपी से गठबंधन पर पूनियां ने कहा कि स्थानीय इकाई को यदि जरूरत होगी तो आरएलपी से चर्चा करेंगे।