प्रतिमा विसर्जन पर रोक के फैसले का भाजपा ने किया स्वागत
भाजपा ने दुर्गापूजा पर प्रतिमा विसर्जन पर रोक लगाने के ममता बनर्जी सरकार के आदेश को खारिज करने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे धर्मनिरपेक्षता का चोला पहने सांप्रदायिकता की राजनीति का पर्दाफाश हुआ है;
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दुर्गापूजा पर प्रतिमा विसर्जन पर रोक लगाने के पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के आदेश को खारिज करने का स्वागत करते हुए आज कहा कि इससे धर्मनिरपेक्षता का चोला पहने सांप्रदायिकता की राजनीति का पर्दाफाश हुआ है।
भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने अपने आदेश से साबित कर दिया है कि पश्चिम बंगाल सरकार कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने में विफल है और अब उसे बने रहने का कोई अधिकार नहीं रह गया है।
श्री विजयवर्गीय ने कहा कि इस फैसले से धर्मनिरपेक्षता का चोला पहने सांप्रदायिकता की राजनीति का पर्दाफाश हुआ है।
न्यायालय ने टिप्पणी की थी कि इससे दो समुदायों के बीच में विभाजन पैदा करने का प्रयास क्यों किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है।
उन्होंने कहा कि गत वर्ष भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने ऐसा ही निर्णय लिया था और उस वक्त भी उच्च न्यायालय ने उनके निर्णय को रद्द किया था।
सुश्री बनर्जी ने जानबूझ कर अल्पसंख्यक वोटों के लिये एेसा निर्णय लिया था जिसे कोई भी समझदार व्यक्ति उचित नहीं कह सकता।