भाजपा चाहती है पर्रिकर के दोनों बेटे पार्टी में शामिल हों

 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आलाकमान ने गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल और अभिजात से औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल होने का अनुरोध किया;

Update: 2019-03-25 18:43 GMT

पणजी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आलाकमान ने गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल और अभिजात से औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल होने का अनुरोध किया है।

भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने सोमवार को यह जानकारी दी। तेंदुलकर ने  बताया, "भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने पर्रिकर के दोनों बेटों से पर्रिकर के निधन के बाद हुई मुलाकात के दौरान पार्टी में शामिल होने का अनुरोध किया था..हम पार्टी की ओर से बेटों के साथ बातचीत करेंगे।"

पूर्व रक्षा मंत्री के निधन के बाद उनके निर्वाचन क्षेत्र पणजी में उपचुनाव होना तय है। पर्रिकर का पैनक्रियाटिक कैंसर के कारण 17 मार्च को निधन हो गया था। 

भाजपा सूत्रों ने कहा कि पर्रिकर के बड़े बेटे उत्पल दावेदारों में शीर्ष पर हैं। वैसे भी 'वंशवाद' तो विपक्षी दलों पर हमले के लिए एक शब्दभर रह गया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News