भाजपा चार विधायकों को ले गई बेंगलुरू : ओझा

 मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को समर्थन देने वाले विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों के बीच कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने आरोप लगाया;

Update: 2020-03-04 12:10 GMT

 भोपाल । मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को समर्थन देने वाले विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों के बीच कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा उनके चार विधायकों को बैंगलुरू ले गई है। ओझा ने आज संवाददाताओं से चर्चा करते हुए दावा किया, "राज्य की कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है, भाजपा चार विधायकों को बैंगलुरू ले कर गई है। यह वे विधायक है जो सरकार को समर्थन दे रहे हैं।"

ओझा से जब विधायकों के नाम पूछे तो उन्होंने उसका खुलासा नहीं किया।

बीती रात दिल्ली के घटनाक्रम के बाद भोपाल में बुधवार सुबह से खासी गहमागहमी है। ओझा ने माना कि कई विधायकों और मंत्रियों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से अनौपचारिक मुलाकात की है।

Full View

Tags:    

Similar News