भाजपा को एनआरसी के मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए: कांग्रेस

कांग्रेस ने अाज अारोप लगाया कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजनीति कर रही है और आम चुनाव नजदीक देखकर वोटों के लिए समाज को बांटने का प्रयास कर रही है;

Update: 2018-07-31 16:32 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस ने अाज अारोप लगाया कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजनीति कर रही है और आम चुनाव नजदीक देखकर वोटों के लिए समाज को बांटने का प्रयास कर रही है। 

कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा को एनआरसी के मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए और देश के हर नागरिक के साथ न्याय करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा 2019 का चुनाव नजदीक देखकर राजनीतिक फायदे के लिए समाज में टकराव की स्थिति पैदा करना चाहती है।

Families should not be separated until the #NRCAssam matter is resolved: @AnandSharmaINC Watch the highlights of the press conference. pic.twitter.com/F1i2koSPmA

— Congress (@INCIndia) July 30, 2018


 

शर्मा ने कहा कि कांग्रेस एनआरसी के खिलाफ नहीं है, लेकिन सरकार ने इसका सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं किया है और न्यायालय के फैसले की आड़ में राजनीति कर रही है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस मामले में कल लोकसभा में बयान दिया था, जिसे लेकर कई सवाल उठे हैं। अब उम्मीद की जा रही थी कि वह राज्यसभा में सरकार की स्थिति को स्पष्ट करेंगे, लेकिन सत्ता पक्ष ने ऐसा माहौल बना दिया कि सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी। 

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस विषय को दबाना चाहती है, इसलिए राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी है। उनका कहना था कि विपक्ष की तरफ से किसी भी नेता ने ऐसी कोई बात नहीं की, जिससे सदन में स्थगन का माहौल बनता हो, लेकिन सत्ताधारी दल का प्रयास है कि सदन न चले और कार्यवाही स्थगित हो, ताकि बात आगे नहीं बढ़ सके। 

कांग्रेस नेता ने कहा कि यह देखना सरकार का दायित्व है कि किसी नागरिक के साथ अन्याय न हो। देश के किसी भी हिस्सें में किसी नागरिक को समस्या का सामना नहीं करना पड़े। सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अपने ही देश में कोई नागरिक शरणार्थी बनकर न रहे और हर नागरिक के साथ न्याय हो। 

Full View

Tags:    

Similar News