मोदी के 7 व रमन के 15 साल का पहले हिसाब दे भाजपा : राकेश
राकेश सिन्हा ने छ.ग. में भूपेश सरकार के ढाई साल का भाजपा द्वारा हिसाब मांगने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा पहले केद्र की मोदी के 7 व पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिह के 15 वर्षो का पहले हिसाब दे;
डोंगरगढ़। ब्लांक कांग्रेस कमेटी लाल बहादुर नगर के प्रवक्ता एंव सोसल मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने छ.ग. में भूपेश सरकार के ढाई साल का भाजपा द्वारा हिसाब मांगने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा पहले केद्र की मोदी के 7 व पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिह के 15 वर्षो का पहले हिसाब दे ।
उन्होने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है बेरोजगारी चरम पर है पेटेज ,डीजल रसोई गैस व खादय सामाग्री सहीत सभी जरूरत के वस्तुओं के दाम आसमान पर पहुच गई है।
मोदी सरकार की कमजोर नीति के कारण कोरोना से लाखों लोगो की जान चली गई वही आम लोगो से रोजगार छीन गई केद्र सरकार की तानाशाही नीती नोटबंदी ,जीएसअी के कारण आज लोगो के सामने भुखमरी की स्थिती निर्मीत हो गई है केद्र की मोदी सरकार के अहंकारी फैसले के कारण आज देश के किसान विगत 6 माह से सडको पर तीन काले कानूनो का विरेाध करने बैठे है देश की सभी सरकारी कंपनी, संस्थानो को बेचने का कार्य किया जा रह है इस पर भाजपा क्यों चुप है उन्होने छ.ग. के पूर्व मुख्यमंत्री को अपने 15 वर्षो के कार्यकाल का हिसाब भी नही देने का आरोप लगाया।