दिल्ली में भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, 10 और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा
। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी;
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने दिल्ली चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। इस लिस्ट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने सुनील यादव को टिकट दिया है। सुनील यादव भाजपा युवा मोर्चा दिल्ली के अध्यक्ष रहे हैं। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में नांगलोई जाट से सुमनलता शौकीन, राजौरी गार्डन से रमेश खन्ना, हरि नगर से तेजिंदर पाल बग्गा, दिल्ली कैंट से मनीष सिंह, नई दिल्ली से सुनील यादव, कस्तूरबा नगर से रविंद्र चौधरी, महरौली से कुसुम खत्री, कालकाजी से धर्मवीर सिंह, कृष्णा नगर से अनिल गोयल और शाहदरा से संजय गोयल को उम्मीदवार बनाया है।
The second list of BJP candidates for the ensuing General Election to the Legislative Assembly of Delhi finalised by BJP CEC. pic.twitter.com/mu3cD25RXf
भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में 57 उम्मीदवारों का नाम फाइनल किया था। वहीं दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने 10 और उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। कुल मिलाकर भाजपा ने 67 उम्मीदवारो को मैदान में उतारा है। भाजपा ने गठबंधन में दो सीट जेडीयू और एक लोजपा को दी है। शिरोमणि अकाली दल के साथ सीटों पर सहमति नहीं हो पाई थी। लिहाजा अकाली दल ने दिल्ली चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।