भाजपा का केसरिया रंग कश्मीर में हरा हो जाता है : उमर

उमर अब्दुल्ला ने राज्य में लोकसभा के लिए चुनाव प्रचार को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए शुक्रवार को कहा कि उसका केसरिया रंग घाटी पहुंचने पर हरा हो जाता है और वह अपना असली ‘रंग’ छुपा रही है

Update: 2019-04-06 02:41 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता उमर अब्दुल्ला ने राज्य में लोकसभा के लिए चुनाव प्रचार को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसते हुए शुक्रवार को कहा कि उसका केसरिया रंग घाटी पहुंचने पर हरा हो जाता है और वह अपना असली ‘रंग’ छुपा रही है।

श्री अब्दुल्ला ने ट्विटर पर जारी अपनी पोस्ट में समाचार पत्र में प्रकाशित एक तस्वीर भी डाली है जिसमें भाजपा ने मतदाताओं से उसके उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने का आग्रह किया है। तस्वीर की पृष्ठभूमि हरा और लाल है।

श्री अब्दुल्ला ने श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के उम्मीदवार खालिद जहांगीर के एक पोस्टर के फोटो के साथ ट्वीट किया, “भाजपा का केसरिया रंग कश्मीर पहुंचने के बाद हरा हो जाता है। मुझे यकीन नहीं है कि इस पार्टी को वास्तव में यह भरोसा है कि वह मतदाताओं को बेवकूफ बना सकती है, जबकि वह इस तरह से खुद को मूर्ख दिखा रही है। वह घाटी में प्रचार करते हुए अपना असली रंग क्यों नहीं दिखाती?”

उल्लेखनीय है कि इस बयान को लेकर श्री अब्दुल्ला को ट्विटर पर काफी ट्रोल किया गया।

Full View

Tags:    

Similar News