भाजपा ने असम में धांधली कर चुनाव जीता : सिंह
पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह ने कहा कि असम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने धांधली कर चुनाव जीता है;
अलवर। पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह ने कहा कि असम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने धांधली कर चुनाव जीता है।
आसाम के प्रभारी श्री सिंह ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा उम्मीदवारों की गाड़ियों में ईवीएम पाई गई इसका उनके पास कोई जवाब नहीं है। उन्होंने कहा कि आसाम के जो नतीजे आए हैं उनसे कांग्रेस पार्टी संतुष्ट है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के वोट बैंक में मात्र एक प्रतिशत से भी कम का अंतर है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जो वहां जनाधार मिला 15 वर्ष तरुण गोगोई की सरकार के दौरान उल्फा एवं आतंकवाद के खिलाफ लडाई लडी और वहां विकास की राह पर ले कर आए इसलिए वहां कांग्रेस को संतोषजनक सीटें मिली हैं।
अलवर के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के बारे में कहा कि केंद्र सरकार ने उस मेडिकल कॉलेज को रोक रखा है इस महामारी में उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि यह समय भेदभाव का नहीं मरीजों की जान बचाने का समय है। इसलिए इसे मेडिकल कॉलेज को चालू किया जाए।
राजस्थान में कोविड-19 बढ़ते संक्रमण के बीच संसाधन उपलब्ध कराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह समय ना श्रेय लेने का है ना श्रेय देने की जरूरत है सिर्फ मरीजों को बचाने का काम है जिसने भी काम किया है अच्छा काम किया है। इस महामारी को फैलने का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ते हुए श्री सिंह ने कहा कि पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर आई तब प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार सोच भी नहीं पाई और वह रैली और मीटिंग में ही व्यस्त रही। हालात यहां तक पहुंच गए कि देश में ऑक्सीजन, रेडमेसिवर इंजेक्शन सहित अन्य दवाओं की कमी आई इसकी जिम्मेदार केंद्र सरकार है। राजस्थान सरकार को दूसरे प्रदेशों से ऑक्सीजन लेनी पड़ी जिससे मरीजों की जान बची।