भाजपा ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए जारी की दूसरी सूची
भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 14 उम्मीदवारों की दूसरी सूची बुधवार को जारी की;
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 14 उम्मीदवारों की दूसरी सूची बुधवार को जारी की।
Second list of BJP candidates for the ensuing General Election to the Legislative Assembly of Maharashtra. pic.twitter.com/og1rTh8bYr
पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने यहां यह सूची जारी की। पहली सूची में मंगलवार को 125 सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीट के लिए 21 अक्टूबर को चुनाव होगा। भाजपा राज्य में शिवसेना, आरपीआई आदि पार्टियों के साथ चुनाव लड़ेगी।
शिव सेना ने भी कल मुंबई में 70 उम्मीदवार घाषित किए हैं।
भाजपा की दूसरी सूची में उम्मीवार के नाम इस प्रकार हैं:-
01. मोहन गोकुल सूयर्वंशी...................सकरी (सु)
02. श्री प्रतापदादा अरुणभाऊ अदसद.....धमामगांव रेलवे
03. श्री रमेश मवासकर.......................मेलघाट (सु)
04. श्री गाेपाल दास अग्रवाल................गोंडिया
05. श्री अमरीश रोजे अतराम................अहेरी (सु)
06. श्री निलय नाईक..........................पुसाद
07. श्री नामदेव ससाने........................उमरखेड (सु)
08. श्री दिलीप बोरसे..........................बगलान (सु)
09. श्री कुमार उत्तमचंद आईलानी..........उल्हास नगर
10. श्री गोपीचंद पाडलकर...................बारामती
11. श्री संजय (बाला) भेगडे................मावल
12. श्रीमती नमिता मुंडाडा...................काईज (सु)
13. श्री शलेष लहोटी..........................लातूर सिटी
14. डॉ. अनिल काम्बले.......................उदगीर (सु)