भाजपा अध्यक्ष शाह हरिद्वार के शांतिकुंज पहुंचे

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने निजी दौरे के दौरान रविवार को यहां के गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंचे;

Update: 2018-06-24 23:34 GMT

हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने निजी दौरे के दौरान रविवार को यहां के गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंचे। पार्टी के 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान के तहत उन्होंने अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या से मुलाकात की। यहां उन्होंने सबसे पहले युगऋषिद्वय की पावन समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर शुभाशीष मांगा और गायत्री माता मंदिर में आरती की।

इस दौरान शाह ने डॉ. प्रणव पण्ड्या व संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी से मुलाकात की। उन्होंने करीब 15 मिनट तक गायत्री परिवार प्रमुखद्वय से चर्चा की। 

इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Full View

Tags:    

Similar News