मतगणना को लेकर भाजपा अध्यक्ष ने की वर्चुअल बैठक

मध्यप्रदेश में मतगणना के पूर्व की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने आज राज्य भर के पार्टी से जुड़े लोगों की वर्चुअल बैठक ली।;

Update: 2023-11-26 17:14 GMT

भोपाल।  मध्यप्रदेश में मतगणना के पूर्व की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने आज राज्य भर के पार्टी से जुड़े लोगों की वर्चुअल बैठक ली।

इस दौरान पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा और चुनाव प्रबंधन और चुनाव आयोग संबधी कार्यों के राष्ट्रीय संयोजक ओम पाठक ने भी आवश्यक दिशानिर्देश दिए। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय से हुई इस बैठक में प्रदेश के पार्टी के सभी संभाग प्रभारी, जिला अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, चुनाव संचालक और पार्टी प्रत्याशी जुड़े।

वर्चुअल बैठक में पार्टी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल और प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल समेत पार्टी के निर्वाचन आयोग, समन्वय विभाग के प्रदेश संयोजक एस एस उप्पल उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News