14 और 15 अक्टूबर को मध्य प्रदेश दौरे पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह रविवार से दो दिवसीय प्रवास पर मध्यप्रदेश के अलग अलग स्थानों पर पहुंचकर चुनाव संबंधी तैयारियों को और गति देंगे;

Update: 2018-10-13 11:11 GMT

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह रविवार से दो दिवसीय प्रवास पर मध्यप्रदेश के अलग अलग स्थानों पर पहुंचकर चुनाव संबंधी तैयारियों को और गति देंगे।

प्रदेश संगठन की ओर से अाज यहां बताया गया कि श्री शाह इस दौरान होशंगाबाद, सतना, रीवा, डिण्डौरी और जबलपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।शाह 14 अक्टूबर को दोपहर में दिल्ली से विमान से भोपाल पहुंचेंगे। वे यहां से अपरान्ह हैलीकॉप्टर होशंगाबाद के लिए रवाना होंगे। होशंगाबाद में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे शाम को वापस भोपाल आएंगे और प्रदेश पार्टी कार्यालय परिसर पहुंचेंगे।

शाह 15 अक्टूबर को प्रातः 9.15 बजे प्रदेश कार्यालय से राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचकर विमान द्वारा 10.30 बजे खजुराहो पहुंचेंगे। वे खजुराहो से हैलीकाॅप्टर द्वारा 11.30 बजे बीटीआई ग्राउंड, सतना पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लेंगे। भाजपा अध्यक्ष्ज्ञ सतना से हैलीकॉप्टर से एसएएफ ग्राउंड रीवा पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे हैलीकॉप्टर से उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड डिंडौरी पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लेंगे। श्री शाह शाम को डिंडौरी से हैलीकाॅप्टर द्वारा जबलपुर पहुंचेंगे।  शाह शाम को माल गोदाम चौक जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। श्री शाह इसके बाद वेटेनरी काॅलेज ग्राउंड, सिविल लाइन, जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News