भाजपा ने की बजट पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-14 स्थित शनि मंदिर में बजट पर चर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया;

Update: 2018-02-21 12:57 GMT

नोएडा।  बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-14 स्थित शनि मंदिर में बजट पर चर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश मंत्री देवेंद्र चैधरी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

चर्चा के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो बजट पेश किया है। वह काफी शानदार है। उससे गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों को काफी फायदा होगा। बजट में गरीब परिवार वालों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए 250 करोड़, घर-घर बिजली योजना के तहत 54 फीसदी की बढ़ोतरी की, राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य तथा रोग नियंत्रण कार्यक्रम के लिए 100 करोड़ रुपए, प्रत्येक महानगर में गौशाला एवं बसेरा पशु आश्रय योजना की व्यवस्था, तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा, 2022 तक किसानों की आमदनी 2 दुगुनी करने का भी प्रस्ताव रखा गया है।

जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज के रूप में बदले जायेगे व आठ नये मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना की घोषणा की। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राकेश शर्माए जिला प्रभारी अशोक मोंगाए पूर्व विधायक विमला बाथमए बिजेंद्र नागरए सांसद प्रतिनिधि संजय बालीए युद्धवीर चैहानए ललित मोहन शर्माए सूरजपाल राणा समेत कई लोग मौजूद रहे।

 

Full View

Tags:    

Similar News