भाजपा पदाधिकारियों की भोपाल में कल होगी बैठक
भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के सदस्यों की बैठक कल भोपाल में होगी। ;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-16 15:24 GMT
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के सदस्यों की बैठक कल भोपाल में होगी। पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान ने बताया कि पार्टी पदाधिकारी, समस्त मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी तथा प्रकोष्ठ, विभाग एवं प्रकल्प के प्रदेश संयोजकों की आवश्यक बैठक रविवार को भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में बुलाई गई है।
पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बैठक में 25 दिसंबर को भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को व्यापक स्तर पर मनाने के लिए विस्तृत चर्चा होगी।