बीजेपी एमपी बोले- पश्चिम बंगाल में सांसदों और मंत्रियों की भी हो सकती है हत्या

पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग लोकसभा सीट से सांसद राजू बिष्ट ने कहा है कि हेमताबाद से पार्टी विधायक देबेंद्र नाथ रे की हत्या सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस समर्थित गुंडों ने की है;

Update: 2020-07-16 00:09 GMT

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग लोकसभा सीट से सांसद राजू बिष्ट ने कहा है कि हेमताबाद से पार्टी विधायक देबेंद्र नाथ रे की हत्या सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस समर्थित गुंडों ने की है। यह बात स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ इंटेलीजेंस के लोग भी बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर हत्या में शामिल लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो फिर किसी दिन विरोधी दल के सांसदों और मंत्रियों की भी हत्या हो सकती है। राज्य में भाजपा के कुल 18 सांसद हैं,जिसमें दो केंद्रीय मंत्री हैं। सीबीआई जांच से ही विधायक की हत्या की साजिश का खुलासा होगा। भाजपा सांसद ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब पश्चिम बंगाल में लेफ्ट का शासन था, तब ममता बनर्जी छोटी-छोटी घटनाओं की सीबीआई जांच की मांग करती थी, लेकिन अब विधायक की हत्या जैसी घटनाओं पर सीबीआई जांच का क्यों विरोध कर रहीं हैं?

भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने कहा है पश्चिम बंगाल में हत्याओं की सीरीज शुरू हो गई है। इससे पहले भी पार्टी कार्यकतार्ओं की हत्या हुई है, लेकिन सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई न होने से उनका दुस्साहस बढ़ता ही जा रहा है। पूर्णिया में एक काउंसलर की हत्या हो चुकी है। अगर इसी तरह पुलिस की छूट में मनमानी चलती रही तो किसी दिन सांसदों और मंत्रियों की भी हत्या की खबरें आ सकतीं हैं। राज्य में भाजपा सांसदों पर हमले की घटनाएं आम बात हैं। खुद मेरे ऊपर भी हमला हो चुका है।

भाजपा सांसद ने कहा कि हेमताबाद से पार्टी विधायक देबेंद्र नाथ रे का गुनाह क्या था? यही न कि वो 2019 में भाजपा में शामिल हुए थे। पश्चिम बंगाल सीआईडी ने विधायक की मौत के मामले में हत्या का केस दर्ज किया है। जबकि सत्ताधारी पार्टी आत्महत्या की बात कर रही है। क्या कोई आत्महत्या करने के लिए रात एक बजे किसी के बुलाने पर जाएगा। परिवार वालों ने खुद कहा है कि विधायक के पास रात में एक बजे फोन आया था, वह किसी की मदद के लिए बाहर गए थे। बाद में घर से दो किमी दूरी उनका शव दुकान के सामने लटकता मिला।

दार्जिलिंग से लोकसभा सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि एक राजवंशी नेता की हत्या के लिए जनता कभी टीएमसी को माफ नहीं करेगी। तृणमूल कांग्रेस की लहर में भी देबेंद्र नाथ रे सीपीएम के टिकट पर संबंधित सीट से जीतकर आए थे। टीएमसी को पता था कि देबेंद्र नाथ रे के जिंदा रहते उसका प्रत्याशी कभी हेमताबाद से चुनाव नहीं जीत पाएगा। भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुलिस के समानांतर सिविक बॉडी को मजबूत कर रहीं हैं। इस सिविक बॉडी में टीएमसी के दबंग कार्यकर्ता भरे जा रहे। जो वसूली के साथ अपराध को भी बढ़ावा देते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News