लद्दाख से भाजपा सांसद जामयांग ने राहुल गांधी को दिया जवाब
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से लगातार भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे;
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से लगातार भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। राहुल गांधी ने सरकार से सवाल किया है कि क्या चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है। इस पर राहुल गांधी को लद्दाख से भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने जवाब दिया है। सांसद जामयांग ने ट्वीट कर राहुल गांधी को उन इलाके की लिस्ट दी है, जो कांग्रेस शासनकाल में चीन ने हथिया लिए थे। लिस्ट में सांसद ने अक्साई चिन, जोरावर किला, दूम चेले को शामिल किया है।
भाजपा सांसद ने उन जगहों की भी लिस्ट टैग की है, जो भारत ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के शासनकाल में 1962 से 2012 के दौरान गंवा दी थी।
जामयांग ने बताया कि 1962 में अक्साई चिन 37,244 किमी, 2008 में चुमूर का तिया पैंगनक और चाबजी घाटी, जो 250 किमी लंबी थी, उसे गंवा दिया गया। लिस्ट में यह भी बताया गया है कि 2008 में चीनी सीना ने देमजोक में जोरावर किले को नष्ट कर दिया। इसके बाद 2012 से यहां पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का निगरानी बिंदु (ऑबर्जविंग प्वाइंट) है।
जामयांग ने ये भी कहा कि उम्मीद है कि इस तथ्य को स्वीकार करने के बाद राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर भ्रम फैलाना बंद करेंगे।
ध्यान रहे कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा था कि चीनी सेना ने लद्धाख में घुसपैठ कर भारतीय सीमा पर कब्जा जमा लिया है, लेकिन प्रधानमंत्री चुप हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर भी निशाना साधा था।
The Chinese have walked in and taken our territory in Ladakh.
Meanwhile
The PM is absolutely silent and has vanished from the scene.https://t.co/Cv06T6aMvU