बीजेपी विधायक ने कोतवाल को हटाये जाने के खिलाफ दिया धरना

उत्तर प्रदेश के रायबरेली मे सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने सलोन कोतवाल को हटाये जाने के खिलाफ धरना देकर अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है;

Update: 2017-06-06 14:48 GMT

रायबरेली।  उत्तर प्रदेश के रायबरेली मे सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने सलोन कोतवाल को हटाये जाने के खिलाफ धरना देकर अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 

अमेठी संसदीय क्षेत्र के सलोन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के नवनिवार्चित विधायक दल बहादुर कोरी सलोन कोतवाल को हटाये जाने की मांग को लेकर पिछले दो दिनाें से धरने पर बैठे हुए है। 

 कोरी आरोप लगाया है कि सलोन कोतवाल अपराधियों के साथ मिलकर क्षेत्र की जनता का उत्पीड़न कर रहे हैं। ऐसे कोतवाल का अपने पद पर बने रहना ठीक नही है। जिला प्रशासन पर लगाते हुए श्री कोरी ने कहा कि कोतवाल के न हटाये जाने तक यह धरना जारी रहेगा। 

Tags:    

Similar News