राष्ट्रपति उम्मीदवार पर बीजेपी की बैठक ख़त्म
राष्ट्रपति उम्मीदवार पर दिल्ली में आज BJP संसदीय दल की बैठक ख़त्म हो गई है और सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने राष्ट्रपति उम्मीदवार का फैसला पीएम मोदी और अमित शाह पर छोड़ा दिया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-06-19 14:14 GMT
नई दिल्ली। राष्ट्रपति उम्मीदवार पर दिल्ली में आज BJP संसदीय दल की बैठक ख़त्म हो गई है और सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने राष्ट्रपति उम्मीदवार का फैसला पीएम मोदी और अमित शाह पर छोड़ा दिया है।
बीजेपी दफ्तर में करीब 1 घंटे तक चलने वाली बैठक में पीएम मोदी के अलावा अमित शाह, सुषमा स्वराज, वेंकैया नायडू, थावरचंद गहलोत और अनंत कुमार भी शामिल थे। 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिये नामांकण पत्र दखिल करने की प्रक्रिया 14 जून से शुरू हुई और 28 जून तक चलेगी।