भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, धारा 370 खत्म करने का वादा

संकल्प पत्र जारी करने के कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सींह समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद;

Update: 2019-04-08 17:23 GMT

नई दिल्ली। बीजेपी ने अपने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए घोषणा पत्र जारी की। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले पांच साल का लेखा जोखा भी जनता के सामने रखा।

भाजपा ने पिछली बार की तरह इस बार भी इसे संकल्प पत्र नाम दिया है।

भारतीय जनता पार्टी ने फिर से सत्ता में आने पर किसान क्रेडिट कार्ड रखने वाले किसानों को एक लाख रुपये तक का कर्ज पांच साल के लिए बिना ब्याज के देने, किसानों और छोटे व्यापारियों को पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराने, पांच किलोमीटर के दायरे में बैंकिंग सुविधा देने तथा देश भर में 75 नये मेडिकल कालेज खोलने का वादा किया है। 

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में ‘ संकल्प पत्र ’नाम से पार्टी के चुनाव घोषणापत्र का लाकार्पण किया ।

इसमें किसानों और छोटे व्यापारियों के लिए कई घोषणायें की गयी है । इसमें सौहार्दपूर्ण माहौल में राम मंदिर का निर्माण करने , नागरिकता संशोधन विधेयक को संसद से पारित कराने , आतंकवाद पर ‘ जीरो टालरेंश ’ की नीति जारी रखने और देश की सुरक्षा से कोई समझाौता नहीं करने का संकल्प व्यक्त किया गया है । 

भाजपा ने किसानों को एक लाख रुपये तक का रिण पांच साल के लिए बिना ब्याज देने का वादा किया है । इसके साथ ही किसानों के लिए 60 साल के बाद पेंशन की व्यवस्था करने का वादा किया है।

उसने व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रीय व्यापारी आयोग गठित करने तथा छोटे व्यापारियों को भी साठ साल की उम्र के बाद पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही है । 

पार्टी ने सभी के लिए पांच किलोमीटर के दायरे में बैंक की सुविधा उपलब्ध कराने तथा मेडिकल सुविधा और शिक्षा का विस्तार करने के लिए देश में 75 नये मेडिकल कालेज स्थापित करने का संकल्प व्यक्त किया है । इसके साथ ही अगले पांच साल के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर 25 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का वादा किया है । 
 

                                                      

भाजपा के संकल्प पत्र में ये हैं खास बातें: 

 - समान नागरिक संहिता के लिए प्रतिबद्ध 
- हर नागरिक को पाँच किलोमीटर के दायरे में बैंकिंग सुविधा का वायदा
- छोटे दुकानदारों को भी 60 साल की उम्र के बाद पेंशन
- 75 नये मेडिकल कॉलेज खोलने का वादा
- वर्ष 2022 तक सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए पूर्ण टीकाकरण
- इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में 100 लाख करोड़ के पूंजीगत निवेश का वादा
- सिटिजन अमेंडमेंट बिल को संसद के दोनों सदनों से पास कराएंगे और उसे लागू करेंगे। किसी भी राज्य के लोगों की पहचान पर कोई आंच नहीं आने देंगे। देश की सुरक्षा पर समझौता नहीं करेंगे। 
- किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाला एक लाख रुपये तक का लोन 5 साल तक ब्याज रहित। 
- सभी किसानों को मिलेगा किसान सम्मान निधि का लाभ। छोटे और सीमांत किसानों को पेंशन की सुविधा मलेगी।

- बीजेपी का घोषणा पत्र-धारा 370 खत्म करने की कोशिश करेंगे

                                                           

Full View

Tags:    

Similar News