भाजपा का घोषणा पत्र झूठ, फरेब और धोखे का पुलिन्दा : खाचरियावास
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने भाजपा के घोषणापत्र को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि यह धोखे से भरा है;
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने भाजपा के घोषणापत्र को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि यह धोखे से भरा है।
श्री खाचरियावास ने आज यहां जारी बयान में कहा कि जैसे वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा ने नारे दिये थे कि 15 लाख रुपये और अच्छे दिनों का, अब और नहीं पेट्रोल-डीजल की मार-अबकि बार मोदी सरकार। इस तरह के सब नारे झूठे साबित हुये हैं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर एक बार फिर चुनाव घोषणा पत्र में वोट प्राप्त करने का मुद्दा बनकर रह गया। भाजपा ने फिर नारा दिया है राममंदिर बनायेगें पर तारीख कभी नहीं बतायेंगे।
श्री खाचरियावास ने कहा कि भाजपा जनता के साथ धोखा कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को भाजपा का झूठा संकल्प पत्र जारी करने से पहले 2014 में किये गये वादों का हिसाब देना चाहिये था। न तो महंगाई रुकी, न कालाधन आया, न दो करोड़ लोगों को रोजगार मिला, न गंगा सफाई हुई और न ही पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ। उन्होंने कहा कि न तो आतंकवाद खत्म हुआ, धारा 370 भी नहीं हटी, नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया, इसके बावजूद भाजपा एक झूठा संकल्प पत्र लाकर इन पांच वर्षों में किये गये धोखे और झूठ पर पर्दा डालना चाहती है। भाजपा के संकल्प पत्र से लोगों को निराशा ही हाथ लगी है।