भाजपा महिला मोर्चा ने महिलाओं का किया सम्मान
भारतीय जनता महिला मोर्चा द्वारा विश्व महिला दिवस के अवसर पर आज कमल सदन कांकेर में महिला सम्मान दिवस आयोजित किया गया;
कांकेर। भारतीय जनता महिला मोर्चा द्वारा विश्व महिला दिवस के अवसर पर आज कमल सदन कांकेर में महिला सम्मान दिवस आयोजित किया गया । पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले व जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल की उपस्थिति तथा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष उमा देवी शर्मा के नेतृत्व में महिला मोर्चा की पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कोविड महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगो की सेवा करने वाले स्वास्थ्य , पुलिस विभाग के महिला कर्मचारियों व महिला वकीलों का तिलक, वंदन से सम्मान किया । इस मौके पर स्टाफ नर्स प्रीति यादव, गीतांजलि साहू, पुलिस आरक्षक ललिता कोमरे, वकील शकुंतला निषाद, ऋचा ठाकुर व गीता शर्मा का सम्मान किया गया । मोर्चा जिलाध्यक्ष उमा देवी शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी में इन बहनों ने जो कार्य किया है वो सम्मानीय व सराहनीय है ।
इस अवसर पर हीरा मरकाम, दीपक खटवानी मीरा सलाम, रूखमणी उइके, रमशीला साहू, जैना तारम, सरिता जोशी, सरिता यादव, उषा ठाकुर, रामप्यारी साहू, मीना साहू, शकुंतला जैन, उगेश्वरी उइके, जागेश्वरी साहू, निर्मला बघेल, ममता गजबीए, गायत्री साहू, लक्ष्मी श्रीवास्तव, गीता ठाकुर, सुनीता मण्डल, रूखमणी सिन्हा, कमला कांगे, रेवती सिन्हा, संगीता टांडिया, शकुंतला यादव, हेमलता साहू, एनबति कोर्राम, चिंतामणि रामटेके, असीमा साहा, वेदवती दुग्गा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।