भाजपा की जान आरएसएस रूपी तोते में बसी हुई है: रामगोपाल यादव

अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव रामगोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ रूपी तोते में बसी;

Update: 2018-10-04 18:10 GMT

इटावा।  अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव रामगोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ रूपी तोते में बसी हुयी है, इसलिये इसके संजाल पर चोट करना हर कार्यकर्ता का लक्ष्य होना चाहिये। 

नुमायश पंडाल में इटावा विधानसभा के बूथ स्तरीय पदाधिकारियो की बैठक में प्रो यादव ने कहा “ आरएसएस का नेटवर्क ही भाजपा की जान है, इसको ध्वस्त करना ही पहली प्राथमिकता है। 2019 के संसदीय चुनाव में कामयाबी के लिए आरएसएस के नेटवर्क को ध्वस्त करना बेहद जरूरी है। ”

कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होने कहा “ हमने इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की चुनौती को दिल्ली में स्वीकार की है। इस चुनौती को ध्वस्त करने में आप हमारा साथ देंगे कि नहीं।” इस पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर भरोसा दिलाया कि इस चुनौती को हर हाल में पूरा करेंगे।

गोरखपुर,फूलपुर,मुजफ्फरनगर और नूरपुर में हुए उप चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी की करारी हार का हवाला देते हुए सपा महासचिव ने कहा कि कार्यकर्ता इन चुनाव के नतीजे से उत्साहित और अगर बूथ प्रभारियो ने अपनी जिम्मेदारी को सही से निर्वाहन कर ली तो भाजपा को हराने में कोई कठिनाई नहीं खड़ी होगी ।

Full View

Tags:    

Similar News