बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ दिया धरना

प्रदेश में जिस तेजी के साथ कोरोना का संक्रमण बढ़ा है उसके बाद यहां स्थिति काफी गंभीर हो गई है। प्रदेश में कोरोना को लेकर बनी इस स्थिति के लिए भाजपा ने प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है

Update: 2021-04-25 09:02 GMT

रायपुर। प्रदेश में जिस तेजी के साथ कोरोना का संक्रमण बढ़ा है उसके बाद यहां स्थिति काफी गंभीर हो गई है। प्रदेश में कोरोना को लेकर बनी इस स्थिति के लिए भाजपा ने प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। आज इस मामले को लेकर भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित अन्य नेताओं ने प्रदेशभर में अपने-अपने घर के बाहर धरना देकर विरोध जताया है।

पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह अपने घर के बाहर धरने पर बैठे। उनके साथ सांसद राम विचार नेताम, पूर्व मंत्री राजेश मूणत भी मौजूद थे। इसी प्रकार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय बगीचा में ,नेता.प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक बिलासपुर में पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल रायपुर में तथा अन्य नेता भी अपने-अपने घरों के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार कोरोना को रोक पाने में नाकाम साबित हुई है।अस्पतालों की स्थिति अच्छी नहीं हैए सारा सिस्टम फेल हो गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों को टेस्ट रिपोर्ट देरी से मिल रही है। जांच भी सही तरीके से  नहीं हो रही हैए जिससे प्रदेश में स्थिति चिंताजनक हो गई है। डॉ रमन सिंह ने भूपेश सरकार से कोरोना को रोकने के लिए टेस्ट के सिस्टम को बेहतर करने प्रदेश में वेंटिलेटर की संख्या बढ़ानेए ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाने तथा आईसीयू की व्यवस्था बेहतर करने की बात कहीं है।

Full View

Tags:    

Similar News