मुज़फ़्फ़र नगर में भाजपा नेता को मारी गोली

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के मीरापुर क्षेत्र में कुछ युवकों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता को गाेली मारकर घायल कर दिया।;

Update: 2017-01-27 15:50 GMT

मुज़फ़्फ़रनगर ।  उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के मीरापुर क्षेत्र में कुछ युवकों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता को गाेली मारकर घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नंगला खेपड निवासी भाजपा नेता शोभाराम आर्य कल रात बाजार से वापस लौट रहे थे।

इस दौरान मोटरसाइकिल सवार कुछ युवकों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गये। गोली लगने से आर्य गंभीर रुप से घायल हो गये। भाजपा नेता को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News