दिल्ली के मयूर विहार में भाजपा नेता जीतू चौधरी की गोली मारकर हत्या
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में भाजपा नेता जीतू चौधरी की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी;
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में भाजपा नेता जीतू चौधरी की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मयूर विहार भाजपा जिला मंत्री जीतू चौधरी परिवार के साथ मयूर विहार फेस 3 के पॉकेट सी में रहते हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार देर शाम वह घर के बाहर खड़े थे। तभी बाइक से आए दो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग कर दी। एक गोली जीतू चौधरी के सिर में लगी, जबकि दूसरी उनके पेट में। आस-पास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उन्हें दिल्ली से सटे नोएडा स्थित मेट्रो अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल हत्या किसने और क्यों की। इस बात का पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही तमाम क्षेत्रीय बीजेपी नेता अस्पताल पहुंच चुके हैं। जीतू चौधरी की मौत की खबर मिलते ही घर में गम का माहौल है।