भाजपा नेता ही खोल रहे सरकार के विकास की कलई : नागर

 तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने कहा है कि भाजपा के विकास कार्यों की पोल अब उन्हीं की सरकार की ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में खुलकर सामने आ गई है;

Update: 2018-01-09 13:57 GMT

फरीदाबाद।  तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने कहा है कि भाजपा के विकास कार्यों की पोल अब उन्हीं की सरकार की ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में खुलकर सामने आ गई है।

जिले की इस महत्वपूर्ण बैठक में मंत्री की मौजूदगी में ही ग्रीवेंस कमेटी के मेम्बर ने सरेआम जिले में अफसर शाही हावी होने व विकास कार्य न होने का दुखड़ा रोया है। हालात तो जब खराब हो गए, जब मीटिंग में भाजपा की पोल खोलने का ईनाम भाजपा नेता से माईक छीनकर दिया गया। उन्होंने कहा कि इससे साफ हो गया है कि भाजपा का विकास केवल कागजों तक ही सिमटकर रह गया है।

भाजपा सरकार में जब भाजपा नेताओं की नहीं सुनी जा रही तो इस सरकार में आम आदमी की सुनवाई कैसे होगी, यह एक बड़ा सवाल है। नागर आज अपने 'चलो तिगांव की कालोनियों की ओर कार्यक्रम के तहत सरस्वती कालोनी सेहतपुर में स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुने रहे थे।

इस अवसर पर लोगों ने विधायक के समक्ष कालोनी की जर्जर पड़ी सड़कों के नवनिर्माण कराने के अलावा गलियों में भरे पानी की समस्या का मुद्दा भी जोरशोर से उठाते हुए कहा कि कालोनी में पानी निकासी मुख्य समस्या है, जिसके कारण गलियों में गंदा पानी भरा रहता है, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है इसलिए कालोनी में नालियों का निर्माण करवाया जाए वहीं गलियों मेें बिजली की तारें बहुत निचाई पर स्थित है, जिससे लोगों में करंट लगने का खतरा बना रहता है, इसलिए दुबारा से बिजली के खम्भों पर ऊंचाई से तार खिंचवाने का काम किया जाए। 

Full View

Tags:    

Similar News