आतंकवादियों के हमले में घायल भाजपा नेता की मौत
आतंकवादियों के हमले में घायल जम्मू-कश्मीर के बडगाम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी ) मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष अब्दुल हमीद नाजर की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-10 10:03 GMT
श्रीनगर । आतंकवादियों के हमले में घायल जम्मू-कश्मीर के बडगाम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी ) मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष अब्दुल हमीद नाजर की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
श्री नाजर को बडगाम जिले के ओमपोरा इलाके में आतंकवादियों ने रविवार सुबह उनके घर के भीतर घुसकर गोली मारी और फरार हो गए। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था , जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।