भीमा-कोरेगांव हिंसा पर बीजेपी मुझे फंसा रही: जिग्नेश मेवाणी
गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने भीमा-कोरेगांव हिंसा पर सफाई देते हुए कहा कि देश में दलित सुरक्षित नहीं है और मुझे जानबूझकर हिंसा मामले में निशाना बनाया जा रहा है।;
नई दिल्ली। गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने भीमा-कोरेगांव हिंसा पर सफाई देते हुए कहा कि देश में दलित सुरक्षित नहीं है और मुझे जानबूझकर हिंसा मामले में निशाना बनाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस को 2019 में मुझ से खतरा दिख रहा है तभी मुझ पर आरोप लगाए जा रहे है। पीएम मोदी बताएं देश में दलितों का अधिकार है या नहीं और क्या दलितों को शांतिपूर्ण रैली करने का हक नहीं।
Members of Sangh Parivar & BJP made a childish attempt to tarnish my image & target me, it is an after effect of the Gujarat results & it is also because they have a sense of fear about 2019: Jignesh Mewani on FIR against him #BhimaKoregaonViolence pic.twitter.com/PmfyLUa63U
भीमा-कोरेगांव पर कहा कि मैं हिंसा वाली जगह पर नहीं गया और मेरे भाषण में कुछ भी भड़काऊ नहीं था। मुझे फंसाया जा रहा है।
आपको बता दे कि भीमा-कोरेगांव हिंसा के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने जिग्नेश मेवाणी और जेएनयू के छात्रनेता उमर खालिद पर केस दर्ज किया था और दोनों पर ही हिंसा भड़काने का आरोप लगया था । दोनों पर सेक्शन 153(A), 505, 117 के तहत पुणे में एफआईआर दर्ज की गई है। इन दोनों पर पुणे में हुए कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।