भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी, कार्यकर्ता सबसे श्रेष्ठ हैं : मिश्रा
भाजपा की जिला बैठक गुरुवार को स्थानीय कच्छ कड़वा पाटीदार समाज भवन हरदा में आयोजित की गई;
हरदा। भाजपा की जिला बैठक गुरुवार को स्थानीय कच्छ कड़वा पाटीदार समाज भवन हरदा में आयोजित की गई । इस विशेष बैठक में विधानसभा चुनाव 2018 की तैयारी को लेकर। पदाधिकारियों से रूबरू होने हरदा पहुँचे मध्यप्रदेश शासन के मंत्री डॉ नरोत्तमजी मिश्रा , इंदौर क्र.1 से विधायक सुदर्शन गुप्ता , श्याम महाजन संभागीय संगठन मंत्री नर्मदापुरम संभाग, पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल, जिला प्रभारी संतोष पारिख, भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा, हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, टिमरनी विधायक कुँवर संजय शाह, उदय चौहान, सिद्धार्थ पचौरी सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
सर्वप्रथम भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा ने स्वागत भाषण देते हुए बैठक की प्रस्तावना रखी ।संगठन से पधारे इंदौर क्र.1 से भाजपा विधायक सुदर्शन गुप्ता ने भाजपा की केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की सैकड़ों योजनाओं का नाम सहित उल्लेख किया । उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि आपको पार्टी के प्रवक्ता के रूप में काम करना है ।
उन्होंने कहा पार्टी के कार्यों में जो मुँहजोरी करे उसका योजनाओं की जानकारी देकर मुँहतोड़ जबाब देना चाहिए। इसलिये आपको सरकार की पूरी योजनाएँ कंठष्थ होना जरूरी है । उन्होंने कहा प्रत्येक कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया में सक्रीय रूप से जागरूक रहना चाहिए एवं विपक्ष के झूठे आरोपों का खण्डन करना चाहिए । उन्होंने मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा एवं विधानसभा सम्मेलनों की जानकारी दी ।
इस बैठक के संगठन के प्रभारी मध्यप्रदेश शासन के मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बताया एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को सबसे श्रेष्ठ कार्यकर्ता बताया ।आज भाजपा का हर जगह परचम है । पंचायत से लोकसभा तक भाजपा के कार्यकर्ताओं का बोलबाला है । उन्होंने 14 वर्ष के भाजपा शासन के विकास कार्यों को बेतहर बताया । उन्होंने मध्यप्रदेश में अबकी बार 200 पार पर विशेष फोकस किया । अन्त में भाजपा जिला महामंत्री सिद्धार्थ पचौरी ने आभार माना ।