भाजपा वाले चौकीदार नहीं, ठेकेदार हैं : दुष्यंत चौटाला

जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता व हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने आज भाजपा नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट में खुद को चौकीदार लिखने पर तंज कसते हुए कहा कि चौकीदार लिखने से कोई चौकीदार नहीं होता;

Update: 2019-03-17 21:40 GMT

भिवानी। जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता व हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट में खुद को चौकीदार लिखने पर तंज कसते हुए कहा कि चौकीदार लिखने से कोई चौकीदार नहीं होता और भाजपा वाले चौकीदार नहीं बल्कि ठेकेदार हैं।

उन्होंने यहां एक बाढड़ा की अनाज मंडी में एक जनसभा में कहा कि मुख्यमंत्री खुद करोड़ों की गाड़ी में चलते हैं और अपने नाम के आगे चौकीदार लिखते हैं। 

इस अवसर पर लोगों को यह बताते हुए कि पार्टी का चुनाव चिन्ह ‘चप्पल‘ होगा, उन्होंने कहा कि ये चौधरी देवीलाल के खड़ाऊ हैं और इनके सहारे वह सबके साथ मिलकर प्रदेश को उन्नति के पथ पर ले कर जाएंगे। 

उन्होंने कहा, “मैं आपसे वादा करता हूं कि साथ चलने से न तो आपके पांव में छाले पड़ने दूंगा और ना ही आपको कांटा लगने दूंगा।“सांसद ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा

श्री चौटाला ने कहा कि झूठे वायदे करने वालों एवं जुमलेबाजों की सरकार को चलता करने का अब वक्त आ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में आने से पूर्व भाजपा ने जो वादे किए थे उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। न स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू हुई और ना ही बेरोजगारों को नौकरी मिली। 

Full View

Tags:    

Similar News