अतिपिछड़ाें का उत्पीड़न कर रही है भाजपा : लल्लू

उत्तर प्रदेश कांग्रेस की नदी अधिकार यात्रा में बुधवार को शामिल हुये प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार अतिपिछड़ा समाज का उत्पीड़न और दमन कर रही है

Update: 2021-03-04 08:50 GMT

प्रयागराज/लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस की नदी अधिकार यात्रा में बुधवार को शामिल हुये प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार अतिपिछड़ा समाज का उत्पीड़न और दमन कर रही है।

निषाद समाज के समर्थन में पार्टी के पिछड़ा वर्ग द्वारा निकाली गई नदी अधिकार यात्रा के तीसरे दिन लटकहा, गड़ैला, बसहीं, दुमदुमा, असरिहा, सिरसा गांवों में संवाद और पर्चे वितरण हुआ। साथ ही साथ नदी अधिकार पत्र भी भरवाए गए।

श्री लल्लू ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार गोरखपुर से बसवार तक निषाद समाज के उत्पीड़न में शामिल रही है। यह महज एक उदाहरण है इस सरकार में अतिपिछड़ा समाज पर लगातार हमले हुए हैं।

उन्होने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार सड़को पर हर उत्पीड़न और दमन के खिलाफ लड़ रहीं हैं। उन्होंने सिरसा में निषाद समाज के लोगों के बीच कहा कि 2022 में कांग्रेस की सरकार आने वाली है। हम निषाद समाज को उनका हक देंगे। उनको नदियों और तालाबों पर पट्टे दिए जाएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News