दिल्ली वालों को बेवक़ूफ़ बना रही भाजपा : आप
आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार आप की सरकार के काम को ही अपना बताकर दिल्ली वालों को बेवक़ूफ़ बना रही है;
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार आप की सरकार के काम को ही अपना बताकर दिल्ली वालों को बेवक़ूफ़ बना रही है।
आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार के 100 दिनों की विफलताओं का रिपोर्ट कार्ड लेकर यहाँ चिराग दिल्ली पहुंचे और लोगों में वितरित किए। इस दौरान कहा कि उन्हें यहाँ आकर पता चला कि ‘आप’ सरकार द्वारा चिराग दिल्ली में बनाई गई डिस्पेंसरी का नाम आयुष्मान आरोग्य मंदिर रखकर भाजपा अपनी उपलब्धि बता रही है। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2017 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया था और अभी भी हमारे नाम का पत्थर लगा हुआ है। भाजपा रंगाई- पुताई करके इसे अपनी उपलब्धि बता रही है। इसी तरह दिल्ली में बने 30 अन्य आरोग्य मंदिर भी मोहल्ला क्लीनिक में बने हैं। भाजपा सिर्फ दिल्लीवालों को बेवकूफ बना रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे हो गए हैं। इन 100 दिन में भाजपा सरकार द्वारा अपनी 20 बड़ी उपलब्धियां बताई गई हैं। इसमें सबसे बड़ी उपलब्धि बताई गई है कि भाजपा सरकार दिल्ली में 31 जगह आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए गए हैं। चिराग दिल्ली में भाजपा सरकार के आने से पहले दिल्ली सरकार द्वारा डिस्पेंसरी बनवाई गई थी, जिसे भाजपा कह रही है कि उसने इन 100 दिनों के अंदर बनवाए हैं।
श्री भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की जनता को सच्चाई जाननी इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि दिल्ली के लोग अखबारों में पढ़कर भ्रमित होते होंगे। लोग सोचते होंगे कि 31 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुल गए है। उसमें कुछ अलग सुविधाएं होंगी लेकिन जब दिल्ली के लोगों को पता चलेगा कि यह आरोग्य मंदिर नहीं है, बल्कि दिल्ली सरकार की पुरानी डिस्पेंसरी है। इस डिस्पेंसरी को आरोग्य मंदिर बनाने के लिए पिछले 10 दिनों में दीवारों पर पीले रंग का पेंट किया गया है और कुछ चित्र बनाए गए हैं।
आप नेता ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा दिल्ली की जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया जा रहा है। पिछले पांच साल से भाजपा सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें कह रही थी कि वह सरकार में आएगी तो केंद्र सरकार से भारी भरकम फंड आएगा। चिराग दिल्ली की डिस्पेंसरी की तरह ही पुराने मोहल्ला क्लीनिकों को पेंट कर बाकी के 30 अन्य अरोग्य मंदिर बनाए गए हैं। मोहल्ला क्लीनिक का नाम आयुष्मान आरोग्य मंदिर रखकर भाजपा अपनी उपलब्धि बता रही है। दिल्ली की जनता जान चुकी है कि भाजपा को कुछ करना नहीं है। इनको सिर्फ आप की सरकार में किए गए कामों में ही लीपा-पोती करके नाम बदलना है।