‘‘ दुस्साहसी और अहंकारी’’ है भाजपा: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने एक बार फिर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अक्सर मोदी सरकार को अपने निशाने पर लेती हैं। आज एक बार फिर उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर भड़ास निकाली है।
उन्होंने बीजेपी को ‘‘ दुस्साहसी और अहंकारी’’ करार देते हुए कहा कि केंद्र में सत्तारुढ़ पार्टी हर मोर्चे पर फेल रही है इसीलिए 2019 में उसके हाथ हार ही लगेगी।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्तारुढ़ पार्टी हर मोर्चे पर फेल रही है वो दुस्साहसी और अहंकारी’’ है।
ममता ने बीजेपी की हिन्दुवादी छवि को लेकर भी मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी उग्र हिंदुत्व को फैलाती है। मॉब लिंचिंग को बीजेपी ने ही बढ़ावा दिया है।
ममता बनर्जी ने कहा कि अब आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी जीत नहीं पाएगी।