वोट के लिए पैसे बांट रही है भाजपा : ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी वोट के लिए पैसे बांट रही है और उसके एक उम्मीदवार को पैसे के साथ पकड़ा भी गया था;

Update: 2019-05-17 01:00 GMT

डायमंड हार्बर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वोट के लिए पैसे बांट रही है और उसके एक उम्मीदवार को पैसे के साथ पकड़ा भी गया था। 

सुश्री बनर्जी ने दक्षिण 24 परगना में यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के एक सहयोगी को करोड़ों रुपये के साथ पकड़ा गया था और उसने यह कबूल किया था कि इसका इस्तेमाल चुनाव के लिए किया जाएगा। वे अनुचित साधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं और चुनाव आयोग भी उनके खिलाफ उंगली नहीं उठा सकता है।” 

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, “भाजपा और इसके नेताओं को यह साबित करना होगा कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा तोड़ी है। अगर वे यह साबित नहीं कर पाए तो उन्हें सजा भुगतनी पड़ेगी। वे बाहर से गुंडे लेकर आए हैं जो नियमित रूप से परेशानी का कारण बनते हैं।” उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने प्रतिमा तोड़े जाने काे लेकर एक बार भी खेद प्रकट नहीं किया। 

Full View

Tags:    

Similar News