भाजपा अपने आदिवासी विधायक का अपमान कर रही है : सलूजा
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने विधायक शरद कौल की बात को ही फर्जी बताकर एक आदिवासी विधायक का अपमान कर रही है;
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने विधायक शरद कौल की बात को ही फर्जी बताकर एक आदिवासी विधायक का अपमान कर रही है।
कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति में श्री सलूजा ने कहा कि भाजपा सच्चाई स्वीकारने की बजाय अपने विधायक शरद कौल की बात को ही फ़र्ज़ी बता कर एक आदिवासी विधायक का अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि एससी-एसटी-ओबीसी वर्ग की उपेक्षा की बात पर, सच्चाई स्वीकार कर इन वर्गों से माफ़ी माँगने की बजाय, उलटा कांग्रेस को सलाह दे रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा को इन वर्गों की चिंता अपनी पार्टी में करने की सलाह ख़ुद उनके विधायक दे रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा उनकी बात का मज़ाक़ उड़ाने में लग गयी है।
श्री सलूजा ने कहा कि आरक्षण पर सवाल खड़ा करने वाली भाजपा और आरएसएस कभी भी एससी-एसटी-ओबीसी वर्ग के हितैषी नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि जब ये वर्ग अपने सम्मान के लिये आवाज़ उठाता है तो ये उसी वर्ग का अपमान करते है, उनकी बात को फ़र्ज़ी साबित करने में लग जाते है।