राष्ट्रीय शूटर आयशा फलक को भाजपा ने किया सम्मानित

हाल ही में एक बच्चे को अगवा करने का प्रयास कर रहे बदमाश से लोहा लेने वाली राष्ट्रीय शूटर आयशा फलक का आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अभिनंदन किया;

Update: 2017-06-28 02:52 GMT

नई दिल्ली। हाल ही में एक बच्चे को अगवा करने का प्रयास कर रहे बदमाश से लोहा लेने वाली राष्ट्रीय शूटर आयशा फलक का आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अभिनंदन किया।

श्री तिवारी ने इस अवसर पर सुश्री आयशा फलक को एक सोलर लैम्प एवं 10 हजार रूपये का चेक भेंट कर सम्मानित किया। इसके साथ ही श्री तिवारी ने सुश्री फलक से निशानेबाजी की ट्रेनिंग ले रहे 16 छात्र-छात्राओं को ट्रैक सूट एवं सोलर लैम्प भेंट किये।

श्री तिवारी ने सुश्री फलक के साहस की सराहना करते हुये कहा कि जिस तरह उन्होंने बदमाशों का सामना किया यह सभी के लिये प्रेरणा का संदेश देता है कि हमें विपत्ति की घड़ी में विवेक एवं साहस से कार्य करना चाहिये।

बता दें कि आयशा ने बदमाशों पर अपनी राइफल से फायर कर उन्हें घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था।

 

Tags:    

Similar News