भाजपा को संविधान से कुछ लेना देना नहीं है: कपिल सिब्बल
कांग्रेस ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) समाज को बांट कर वोट बैंक की राजनीति कर रही है और गुजरात विधानसभा चुनाव में जनता उसे सबक सिखायेगी;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-22 15:03 GMT
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) समाज को बांट कर वोट बैंक की राजनीति कर रही है और गुजरात विधानसभा चुनाव में जनता उसे सबक सिखायेगी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने यहां पत्रकारों से कहा कि भाजपा को संविधान से कुछ लेना देना नहीं है और उसके नेता भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल कर समाज को बांटने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 22 वर्ष तक उसने गुजरात की जनता को धोखा दिया है और वर्ग विभाजन की राजनीति की है। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि गुजरात में उसके खिलाफ विपक्षी मोर्चे की शुरुआत हो गयी है और उन्हें लगता है कि यह मोर्चा भाजपा को सबक सिखा देगा।