राज्यसभा पद के लिए भाजपा ने कोई प्रस्ताव नहीं दिया: ठाकरे के सहयोगी
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के एक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि शिवसेना को सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरफ से राज्यसभा (आरएस) के उप सभापति के पद के लिए कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। ;
मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के एक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि शिवसेना को सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरफ से राज्यसभा (आरएस) के उप सभापति के पद के लिए कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।
मीडिया में चल रही अटकलों का जिक्र करते हुए प्रवक्ता ने कहा, "इस मामले में कोई सच्चाई नहीं है।" उन्होंने कहा, "यदि ऐसा कुछ होता भी है तो सिर्फ सेना प्रमुख ही इस मुद्दे पर फैसला लेंगे।"
कुछ रिपोर्टो में दावा किया गया था कि भाजपा ने अगले लोकसभा चुनाव में शिवसेना का समर्थन सुनिश्चित करने के लिए अपने नाराज सहयोगी को इस तरह की पेशकश की है।
इस पर प्रवक्ता ने कहा कि सेना पहले ही बीते साल साफ कर चुकी है कि वह आगामी सभी चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ेगी और देश के अन्य राज्यों में अपना आधार बढ़ाएगी।
ऐसी अटकलें है कि शिवसेना के वरिष्ठ नेता व राज्य सभा सांसद संजय राउत को ऊपरी सदन के उपसभापति के चुनाव के लिए नामित किया जाएगा। राउत सामना के कार्यकारी संपादक भी हैं।निर्वतमान उप सभापति पी.जे.कुरियन के जुलाई में सेवानिवृत्त होने पर यह पद खाली होगा।