भाजपा का साम्प्रदायिकता के अलावा किसी अन्य एजेंडे पर चुनाव लड़ने का इरादा नहीं : उमर

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस पार्टी का कट्टर सांप्रदायिकता के अलावा किसी भी अन्य एजेंडे पर चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है;

Update: 2021-09-13 03:29 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस पार्टी का कट्टर सांप्रदायिकता के अलावा किसी भी अन्य एजेंडे पर चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है।

श्री उमर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर रविवार को लिखा, “ मैंने हमेशा कहा है कि भाजपा का किसी भी एजेंडे पर चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है , सिवाय सांप्रदायिकता और मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने के। एक मुख्यमंत्री पुनर्चुनाव की मांग कर रहा है और दावा कर रहा है कि मुसलमानों ने हिंदुओं के हिस्से का राशन खा लिया हैं।”

श्री उमर ने यह बातें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर टिप्पणी करते हुए कही, जिसमें योगी ने कहा था कि भाजपा के शासन काल में सभी को राशन और सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल रहा है जबकि इससे पहले सिर्फ उन्हीं लोगों को राशन मिलता था, जो 'अब्बा जान' कहते थे।

Full View

Tags:    

Similar News