गरीब की बजाय पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है भाजपा सरकार: कांग्रेस
लल्लू ने कहा कि दुःख की बात है कि मौजूदा सरकार को जनता के हितों की कोई फिक्र नहीं है।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कच्चे तेल के दामों में भारी कमी के बावजूद डीजल और पेट्रोल के उत्पाद शुल्क पर तीन रूपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर केन्द्र सरकार ने तेल कम्पनियों के पूंजीपति मित्रों के लिये मुनाफाखोरी का रास्ता खोला है।
केन्द्र और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ सोमवार को राज्यव्यापी प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्य में भारी कमी के बावजूद जनता को इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है जबकि तेल कंपनियां अपनी जेब भरने में जुटी हैं। इसके अलावा बेमौसम वर्षा, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के कारण फसलों को हुये नुकसान पर भी राज्य सरकार किसानो काे समुचित आर्थिक सहायता देने में टालमटाेल कर रही है।
लखनऊ के जीपीओ पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया जिसमें केन्द्र एवं राज्य सरकार से कच्चे तेल के दाम में आयी भारी कमी का लाभ देश और प्रदेश की जनता को दिये जाने की मांग की गयी।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मौजूदा समय में कच्चे तेल की कीमत 30 डाॅलर प्रति बैरल के नीचे पहुंच गया है जबकि यूपीए की सरकार में जब कच्चे तेल की कीमत लगातार 100 डाॅलर प्रति बैरल से ऊपर थी तब पेट्रोल 71 रूपये और डीजल 55 रूपये प्रति लीटर बिक रहा था तथा सरकार द्वारा पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9 रूपये तथा डीजल पर तीन रूपये 50 पैसे था। यही जब 1991-92 में 30 डाॅलर प्रति बैरल से नीचे कच्चा तेल था तो कांग्रेस सरकार जनता को 17 रूपये में पेट्रोल और 13 रूपये प्रति लीटर डीजल मुहैया करा रही थी।
लल्लू ने कहा कि दुःख की बात है कि मौजूदा सरकार को जनता के हितों की कोई फिक्र नहीं है। आज 30 डालर प्रति बैरल कच्चा तेल सबसे न्यूनतम स्तर होने के बावजूद भी पेट्रोल 70 रूपये और डीजल 65 रूपये प्रति लीटर खरीदने के लिए देश और प्रदेश की जनता को मजबूर किया जा रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि असमय वर्षा, ओलावृष्टि, तेज हवा से हमारे प्रदेश के किसानों की फसलों की बहुत ज्यादा क्षति हुई है तथा लगभग चार दर्जन से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। प्रदेश सरकार पूरी तरह उदासीन होकर सिर्फ शोशेबाजी कर रही है। कांग्रेस पार्टी मृतकों को बीस-बीस लाख रूपये एवं किसानों की बर्बाद हुई फसलों का पूरा मुआवजा दिये जाने की मांग करती है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी किये जाने और केन्द्र सरकार द्वारा लगाये गये उत्पाद शुल्क को वापस लेने की मांग को लेकर आज सभी जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटियों के तत्वावधान में कांग्रेसजनों ने धरना-प्रदर्शन किया।